Tuesday, January 12, 2010

संगीता पुरी की भविष्यवाणी सच : हैती में भूकंप से हजारों मरे

सुश्री संगीता पुरी ने अपने ब्लाग गत्यात्मक ज्योतिष में यहां दिनांक 12 या 13 जनवरी के बीच भूकंप आने की भविष्यवाणी की थी.

सुश्री संगीता पुरी की भविष्यवाणी के अनुसार हैती में भयंकर भूकंप आया जिसमें हजारों के मारे जाने की आशंका है.

संगीता पुरी की भविष्यवाणी यहां पढिये

खबर यहां पढिये

अरविंद मिश्र जी, आप का क्या कहना है?

12 comments:

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

क्या बात है , बेहतरीन जोतिशास्त्र संगीता जी !

Unknown said...

more than perfect. ZERO tolerance

Unknown said...

More than perfect.

खुला सांड said...

कोई समझाए इनको !!! इस तरह की भविष्य वानिया न करें !!! विज्ञान संगीताजी का किड्नप कर लेगा!!!

Udan Tashtari said...

पहली बार दिली तमन्ना थी कि संगीता जी की यह भविष्यवाणी गलत निकल जाये तो उन्हें मिठाई खिलवाऊँ...लेकिन उनकी गणना और ज्ञान के आगे उनकी खुद नहीं चलती..

ऐसी गणना के परिणाम देख वे स्वयं भी कितना दुखी होती होंगी.

बेहतरीन भविष्यवक्ता होने के पहले वो एक बेहतरीन इन्सान हैं.

निर्मला कपिला said...

बहुत बार उनकी भविष्यवाणी सच होती है शुभकामनायें

संगीता पुरी said...

काश मेरी भविष्‍यवाणी नहीं सही हुई होती .. ईश्‍वर से प्रार्थना है कि वे पीडितों की मदद करें !!

संगीता पुरी said...

काश मेरी भविष्‍यवाणी सही नहीं हुई होती .. ईश्‍वर से प्रार्थना है कि वे भूकम्‍प पीडितों की मदद करें !!

स्वप्न मञ्जूषा said...

संगीता जी,
ये आपदाएं तो आनी हीं थी.... लेकिन आपकी भविष्यवाणी को सुनकर उनके असर से बचा जा सकता है....ठीक वैसे ही जैसे कड़ी धूप में छतरी लगा कर छाया की जा सकती है....
विश्वास तो मुझे हमेशा ही आपकी बातों पर रहा है...आज उस विश्वास में और बढ़ोत्तरी हुई है...ऐसे ही कल्याण किया करें...

Anil Pusadkar said...

संगीता जी को बधाई।

Rajeev Nandan Dwivedi kahdoji said...

ज्योतिष तो विज्ञान था ही और जहां तक मुझे लगता है भूकंप को कोई ज्योतिषी नहीं रोक सकता था. संगीता जी ने तो बस अपनी क्षमता से घटित होने वाली घटना को ही बताया है. इससे संगीता जी की सार्थकता सिद्ध हो गयी. उनकी यह कोई पहली भविष्यवाणी नहीं है जो सत्य हुई. उनका ब्लॉग पढ़ें तो पता चलेगा कि वह एक बड़ी ही महान ज्योतिषीहैं.

Rajeev Nandan Dwivedi kahdoji said...

ज्योतिष तो विज्ञान था ही और जहां तक मुझे लगता है भूकंप को कोई ज्योतिषी नहीं रोक सकता था. संगीता जी ने तो बस अपनी क्षमता से घटित होने वाली घटना को ही बताया है.

इससे संगीता जी की सार्थकता सिद्ध हो गयी.
उनकी यह कोई पहली भविष्यवाणी नहीं है जो सत्य हुई. उनका ब्लॉग पढ़ें तो पता चलेगा कि वह एक बड़ी ही महान ज्योतिषी हैं.