Friday, August 14, 2009

पन्द्रह अगस्त, बारिश और संगीता पुरी

संगीता पुरी नये ब्लागर की हौसला अफजाई तो करती ही है, इनकी मौसम की भविष्यवाणिया सटीक होती है. एक ओर जहां मौसम विज्ञानी अपनी गलत अनुमानों लतियाये जा रहे है वही संगीता पुरी की मौसम भविष्यवाणिया सही सिद्ध हो रहीं है

10 अगस्त को बेहद गर्मी और वर्षा के नामोनिशान न होने पर संगीता पुरी की यहां 15 अगस्त से बारिश होने की भविष्यवाणी पढ़ी

मैं इस भविष्यवाणी के प्रति पूरा आश्वस्त था, यहां तक कि मंगलवार को अपने लिये एक नई छतरी भी ले आया.

आज पन्द्रह अगस्त को इस छतरी के नीचे छमाछम बरसात का आनंद ले रहा हूं

क्या आपके यहां भी बारिश हो रही है?

3 comments:

Anonymous said...

sangeeta apnae vishay ko blog par nishdha sae prasaarit pracharit kar rahee haen
wo galat haen haen yaa sahii is par behas ho saktee haen par wo jaagruk blogger haen aur sabko utsaahit kartee haen is par koi behas nahin ho saktee

संगीता पुरी said...

15 अगस्‍त के बाद बारिश होने की बात को तो मैने 10 अगस्‍त को दुहराया था .. वास्‍तव में यह भविष्‍यवाणी 5 जुलाई को ही मेरे इस आलेख में इस प्रकार की गयी थी .....
फिर भी जुलाई के तीसरे सप्‍ताह तक थोडी बहुत बारिश हो भी जाए , पर उसके बाद स्थिति और विकराल दिखती है। बडी चिंता की बात तो यह है कि लगभग मध्‍य अगस्‍त तक मानसून अधिक सक्रिय नहीं रह पाएगा और यत्र तत्र छिटपुट बारिश ही होगी । 15 अगस्‍त के बाद ही वर्षाऋतु के अनुरूप पर्याप्‍त वर्षा होती दिखेगी और यह क्रम पूरे सितम्‍बर तक बना रहेगा। इसलिए जिन जिन प्रदेशों में संभव हो , 15 अगस्‍त के पहले फसलों को बचाने के वैकल्पिक उपाय किए जाने चाहिए ।

अनूप शुक्ल said...

संगीता पुरी के बताये अनुसार कानपुर में बारिश झमाझम हुई।